Get App

Tech Mahindra Share Price: नतीजों के बाद टेक महिंद्रा में गिरावट, ब्रोकरेज से जानें कौन सी रणनीति होगी कारगर, खरीदें या बेचें

Tech Mahindra Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने आईटी दिग्गज कंपनी पर इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1550 रुपये तय किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी FY27 के विजन पर कायम दिख रही है। कंपनी का दूसरी कंपनियों के औसत से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य नजर आ रहा है। कंपनी ने 15% EBIT मार्जिन और 30% ROCE का लक्ष्य बरकरार रखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 9:58 AM
Tech Mahindra Share Price: नतीजों के बाद टेक महिंद्रा में गिरावट, ब्रोकरेज से जानें कौन सी रणनीति होगी कारगर, खरीदें या बेचें
Tech Mahindra Share Price: नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1630 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में मार्जिन अनुमान से अच्छे रहे हैं

Tech Mahindra Share Price: चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा के कमजोर नतीजे देखने को मिले हैं। कंपनी की कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू ग्रोथ में 1.5% का दबाव दिखाई दिया। रेवेन्यू भी अनुमान से कम रहा। हालांकि मार्जिन में थोड़ा सुधार नजर आया। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 18.7% बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू तिमाही आधार पर 0.7% बढ़कर 13,384 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 7% बढ़कर 80 करोड़ डॉलर रही। नतीजों के बाद नोमुरा ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है।

बाजार को कंपनी के नतीजे ज्यादा पसंद नहीं आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.54 बजे कंपनी का स्टॉक 1.31 परसेंट या 19.30 रुपये गिर कर 1423.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

BROKERAGES ON Tech Mahindra

सब समाचार

+ और भी पढ़ें