Tech Mahindra Share Price: चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा के कमजोर नतीजे देखने को मिले हैं। कंपनी की कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू ग्रोथ में 1.5% का दबाव दिखाई दिया। रेवेन्यू भी अनुमान से कम रहा। हालांकि मार्जिन में थोड़ा सुधार नजर आया। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 18.7% बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू तिमाही आधार पर 0.7% बढ़कर 13,384 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 7% बढ़कर 80 करोड़ डॉलर रही। नतीजों के बाद नोमुरा ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है।