Get App

Technical View: तेज गिरावट ने खत्म की पुलबैक की उम्मीदें, निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, टूट सकता है 16,000 का स्तर

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद ने कहा कि निफ्टी में फिलहाल ट्रेडिंग करने से बचने में समझदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 5:44 PM
Technical View: तेज गिरावट ने खत्म की पुलबैक की उम्मीदें, निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, टूट सकता है 16,000 का स्तर
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंक निफ्टी 34,750 के नीचे कारोबार करता रहता है तो ये 34,250 और 34,000 के स्तर तक फिसल सकता है

एक दिन की रिकवरी के बाद आज निफ्टी काफी तेजी से गिर गया। आज यानी 10 जून को दिखी तेज गिरावट ने निफ्टी में पुलबैक की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। ईसीबी ब्याज दर गाइडेंस के बाद वैश्विक बाजारों में कमजोरी और आज बाद में अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आगे बाजार कमजोर हो गया।

इंडेक्स ने डेली और वीकली चार्ट पर बेयरिश कैंडल बनाया है। आज की क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से नीचे रही। इससे दलाल स्ट्रीट एक स्पष्ट घबराहट का संकेत मिल रहा है। इस कारोबार हफ्ते के दौरान इंडेक्स 2.3 प्रतिशत गिर गया।

निफ्टी 50 लगभग 200 अंकों की गिरावट के साथ 16,284 पर खुला और दिन भर में करेक्ट होकर 16,173 इंट्राडे पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स ने कहा कि दिन का उच्च स्तर 16,325 अगले सत्र में रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। इंडेक्स 276 अंक या 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,202 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें