Get App

Federal Bank shares Price में दिखा उछाल, बैंक के नये ग्रोथ रोडमैप से बुलिश हुए ब्रोकरेज, जानें टारगेट प्राइस

Federal Bank पर राय देते हुए सिटी ने कहा कि बैंक ने ब्रेकथ्रू फेज रोडमैप दिया है। इसका एक्जिक्यूशन अहम है। बैंक ने 3 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। बैंक का मुनाफा और RoA के साथ ग्रोथ पर फोकस रहेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके साथ ही बैंक का कम बचत वाले सेगमेंट/MSME/मिड कैरपोरेट, नेक्स्ट जेन पर फोकस रहेगा। इसका टारगेट 242 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 10:17 AM
Federal Bank shares Price में दिखा उछाल, बैंक के नये ग्रोथ रोडमैप से बुलिश हुए ब्रोकरेज, जानें टारगेट प्राइस
Federal Bank पर राय देते हुए नुआमा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 215 रुपये तय किया है

Federal Bank share Price: फेडरल बैंक के शेयर बाजार में आज फोकस में रहेंगे। बैंक ने 3 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। बैंक में नए MD&CEO के रूप में KVS मणियन ने कार्यभार संभाला है। नए MD&CEO, KVS मणियन ने 3 साल में ग्रोथ के लिए नया ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। बैंक को NIMs 3.52% तक रहने की उम्मीद है। इसके जरिये फेडरल बैंक को देश के टॉप 3 निजी बैंकों में शामिल करने की कोशिश की जायेगी। टॉप 6 बैंकों के स्तर तक RoA लाएंगे। बैंक के नये रोडमैप के साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। सिटी और नुआमा दोनों ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है।

बैंक के शेयर में आज तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बैंक का स्टॉक सुबह 10.04 बजे 1.33 परसेंट या 2.40 रुपये चढ़कर 182.25 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON Federal Bank

CITI ON Federal Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें