Federal Bank share Price: फेडरल बैंक के शेयर बाजार में आज फोकस में रहेंगे। बैंक ने 3 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। बैंक में नए MD&CEO के रूप में KVS मणियन ने कार्यभार संभाला है। नए MD&CEO, KVS मणियन ने 3 साल में ग्रोथ के लिए नया ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। बैंक को NIMs 3.52% तक रहने की उम्मीद है। इसके जरिये फेडरल बैंक को देश के टॉप 3 निजी बैंकों में शामिल करने की कोशिश की जायेगी। टॉप 6 बैंकों के स्तर तक RoA लाएंगे। बैंक के नये रोडमैप के साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। सिटी और नुआमा दोनों ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है।
