Credit Cards

Stock Tips: इस सरकारी कंपनी में निवेश पर 70% मुनाफे का मौका, 100 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं शेयर

Stock Tips: सस्ते शेयरों में निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बाजार के जानकारों ने इस पीएसयू स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दी है।

अपडेटेड Sep 23, 2022 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
एक साल के निचले स्तर से अब तब भेल के शेयर 42 फीसदी उछल चुके हैं और आगे भी इसमें 70 फीसदी तेजी के आसार दिख रहे हैं। (Image- Pixabay)

Stock Tips: सस्ते शेयरों में निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बाजार के जानकारों ने पीएसयू स्टॉक भेल (BHEL) में पैसे लगाने की सलाह दी है। भारत में इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर आज करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 58.80 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।

RBI के कड़े एक्शन पर Mahindra Finance के शेयरों में भारी बिकवाली, 13% से अधिक टूटे भाव

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का आकलन है कि यह बहुत सस्ते भाव पर मिल रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर इसके शेयर खरीदते हैं तो 70 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कमोडिटी की कीमतों में नरमी से कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा और पॉवर की डिमांड बढ़ने से भी कंपनी का कारोबार मजबूत होगा।


Financial Stocks: RBI के आदेश का वित्तीय शेयरों पर निगेटिव असर, निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का कारोबार बेहतर रहा। फिक्स्ड कॉस्ट में कटौती और प्रोविजन्स में रिवर्सल से इसका ईबीआईटीडीए पॉजिटिव होकर 740 करोड़ रुपये रहा। आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि कच्चे माल के सस्ते होने और हायर ऑपरेटिंग लीवरेज से कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाली तिमाहियों में बिजली ऑर्डर में तेजी आएगी।

Tata Group Stocks: विलय के ऐलान पर 4% उछले Tata Steel के शेयर, लेकिन सब्सिडियरीज के गिरे भाव, एक में लोअर सर्किट

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) ने हाल ही में ड्राफ्ट नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान में आने वाले दशक में 43 गीगावॉट का कोयले से चलने वाले प्लांट को जोड़ने की बात कही जिसमें से 25 गीगावॉट पर काम शुरू हो चुका है और शेष की मंजूरी मिलनी बाकी है। नए कोल प्लांट्स ऑर्डरिंग से आने वाले वर्षों में भेल नॉन-पॉवर सेग्मेंट्स में भी आगे बढ़ सकेगी। इन सब बातों को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 76 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है।

42% की उछाल के बाद अब 70% तेजी के आसार

भेल के शेयर पिछले साल 13 अक्टूबर को 78.65 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर थे। उसके बाद इसमें बिकवाली का रूझान रहा और इस साल 20 जून 2022 को 41.40 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर यह फिसल चुका था। हालांकि एक साल के निचले स्तर से अब तब भेल के शेयर 42 फीसदी उछल चुके हैं और आगे भी इसमें 70 फीसदी तेजी के आसार दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।