Titan Share Price : टाइटन (Titan) के जुलाई-सितंबर तिमाही में मजबूत रेवन्यू और मुनाफे में वृद्धि स्ट्रीट अनुमानों से ज्यादा रही। आगामी तिमाहियों के लिए मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस, त्योहारी सीजन के रुझानों पर नजर रखते हुए इस पर एनालिस्ट का रुझान बना हुआ है। पिछले तीन महीनों में, आभूषण से लेकर घड़ी बनाने वाली इस कंपनी का स्टॉक बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 13 प्रतिशत बढ़ गया है। इसने सभी मोर्चों पर अनुमान से अच्छा परफॉर्म किया। FY24-26 EPS अनुमान को रिवाइज किया है। गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन पर 3,525 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ "खरीदें" की रेटिंग दी है। जिससे प्रति शेयर आय (EPS) का अनुमान FY24-26E में 1-2 प्रतिशत बढ़ गया।