Get App

Titan Share Price: टाइटन के अच्छे नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने दी ओवरवेट रेटिंग, जानें कितना दिया टारगेट

Titan Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3876 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q4 बेहतर नजर आया है। कंपनी का मार्जिन से ज्यादा मार्केट शेयर पर फोकस देखने को मिला। FY26 में 15-20% ग्रोथ और मार्जिन 11-11.5% होने की संभावना है। सोने की कीमतें बढ़ने के बाद भी कंपनी की ग्रोथ नजर आई। चौथी तिमाही में कंपनी की मुनाफा बेहतर हुआ है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 09, 2025 पर 9:15 AM
Titan Share Price: टाइटन के अच्छे नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने दी ओवरवेट रेटिंग, जानें कितना दिया टारगेट
Titan Share Price: मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 4000 रुपये तय किया है

Titan Share Price: टाइटन ने चौथी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का मुनाफा 11% बढ़ा और रेवेन्यू 20% बढ़ा। लेकिन मार्जिन में भी सुधार नजर आया। कंपनी ने अजय चावला को अगले साल एक जनवरी से MD नियुक्त करने की घोषणी की है। मौजूदा चेयरमैन CK वेंकटरमन 31 दिसंबर को रिटायर होंगे। अजय चावल 1 जनवरी 2026 से कार्यभार संभालेंगे। अजय चावला ज्वेलरी डिविजन के CEO के पद पर नियुक्त हुए हैं। अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि दूसरे विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON Titan

MS ON TITAN

मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का Q4 बेहतर नजर आया है। कंपनी का मार्जिन से ज्यादा मार्केट शेयर पर फोकस देखने को मिला। सोने की कीमतें बढ़ने के बाद भी कंपनी की ग्रोथ नजर आई। चौथी तिमाही में कंपनी की मुनाफा बेहतर हुआ है। FY26 में 15-20% ग्रोथ और मार्जिन 11-11.5% होने की संभावना है। कंपनी के 6-8% अर्निंग अनुमान में कुछ रिस्क की आशंका है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3876 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें