Get App

Today's Top Brokerage Calls: जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, जोमैटो हैं ब्रोकर्स के रडार पर 

L&T पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2827 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि पिछले हफ्ते स्पेस पॉलिसी 2023 को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। पॉलिसी के तहत ISRO, NSIL, प्राइवेट कंपनियों के लिए नियम निर्धारित किये गये हैं। L&T जैसी कंपनियों को नए पॉलिसी और रिफॉर्म का बड़ा फायदा होगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 9:56 AM
Today's Top Brokerage Calls: जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, जोमैटो हैं ब्रोकर्स के रडार पर 
JSW STEEL पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 545 रुपये प्रति शेयर तय किया है

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) कंपनी ने अपने Q4 अपडेट जारी किये हैं। जिसके मुताबिक कंपनी का क्रूड स्टील प्रोडक्शन वॉल्यूम 24% बढ़कर 2.41 करोड़ टन हो गया। क्रूड स्टील प्रोडक्शन वॉल्यूम 13% बढ़कर 65.8 लाख टन हो गया। ये अबतक का सबसे ज्यादा क्रूड स्टील प्रोडक्शन है। मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है। जबकि बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) पर मॉर्गन स्टैनली का ओवरवेट नजरिया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स (TATA MOTORS), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और जोमैटो (ZOMATO) भी ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया क्या है-

MS ON JSW STEEL

मॉर्गन स्टैनली ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 545 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रोडक्शन वॉल्यूम Q4FY23 में 6.77 mt रहा।

MS ON BAJAJ AUTO

मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4486 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने Triumph की मौजूदा 15 डीलरशिप को प्रबंधित करने और 2 वर्षों में 120 तक विस्तार करने की घोषणा की है। बजाज ट्रायम्फ बाइक 2023 में लॉन्च होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें