Get App

Today's Top Brokerages Calls: टीवीएस मोटर, एक्सिस बैंक, IEX, केईसी इंटरनेशनल हैं ब्रोकर्स के रडार पर

AXIS BANK पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ग्राहक अनुभव, तकनीक, टैलेंट पूल में अंतर करना चाह रहा है। 500 और शाखाएं शुरू करने की एक्सिस बैंक की योजना है। एलसीआर रिटेल जमा बढ़ाने, शाखा प्रोडक्टिवटी में सुधार करने पर बैंक का फोकस है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 9:18 AM
Today's Top Brokerages Calls: टीवीएस मोटर, एक्सिस बैंक, IEX, केईसी इंटरनेशनल हैं ब्रोकर्स के रडार पर
TVS MOTOR पर मैक्वायरी ने OUTPERFORM रेटिंग दी है। इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1418 रुपये प्रति शेयर तय किया है

TVS मोटर SEMG में अतिरिक्त 25% हिस्सा खरीदेगी। SEMG (SWISS E-MOBILITY GROUP) में अपनी सिंगापुर सब्सिडियरी के जरिए हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी 47,232 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 25% हिस्सा खरीदेगी। SEMG B2B, B2C ई-प्लेटफॉर्म में कारोबार करती है। SEMG अपने खुद के ब्रांड भी बेचती है। TVS मोटर्स की SEMG 100% सब्सिडियरी हो जायेगी। इसके चलते ये स्टॉक ब्रोकर्स के रडार पर आया है। मैक्वायरी ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं एक्सिस बैंक पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि IEX पर यूबीएस ने बुलिश नजरिया अपनाया है।

MACQUARIE ON TVS MOTOR

मैक्वायरी ने टीवीएस मोटर पर OUTPERFORM रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1418 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

CITI ON AXIS BANK

सिटी ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बैंक ग्राहक अनुभव, तकनीक, टैलेंट पूल में अंतर करना चाह रहा है। बैंक 500 और शाखाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। हालांकि इनका प्रारूप भिन्न हो सकता है। बैंक का फोकस एलसीआर रिटेल जमा बढ़ाने, शाखा उत्पादकता में सुधार करने पर है। इसके अलावा कासा मार्केट शेयर बढ़ाने पर भी फोकस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें