TVS मोटर SEMG में अतिरिक्त 25% हिस्सा खरीदेगी। SEMG (SWISS E-MOBILITY GROUP) में अपनी सिंगापुर सब्सिडियरी के जरिए हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी 47,232 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 25% हिस्सा खरीदेगी। SEMG B2B, B2C ई-प्लेटफॉर्म में कारोबार करती है। SEMG अपने खुद के ब्रांड भी बेचती है। TVS मोटर्स की SEMG 100% सब्सिडियरी हो जायेगी। इसके चलते ये स्टॉक ब्रोकर्स के रडार पर आया है। मैक्वायरी ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं एक्सिस बैंक पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि IEX पर यूबीएस ने बुलिश नजरिया अपनाया है।