अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND) के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे रहे हैं। कंपनी का जोर मार्केट शेयर बढ़ाने पर है। अशोक लीलैंड के CFO और Whole Time Director गोपाल महादेवन का कहना है कि LCV, MCV सेगमेंट में कंपनी और नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। वहीं एशियन पेंट, पिडिलाइट के बाद बर्जर पेंट्स के भी Q3 नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 20% से ज्यादा घट गया। इसके अलावा कंपनी की मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला। इन दो स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर पावर ग्रिड, टाटा केमिकल्स और डॉ लाल पैथलैब्स के स्टॉक्स भी हैं।