Get App

Bajaj Finance मैनेजमेंट में टॉप लेवल पर हुए बदलाव, ब्रोकरेज फर्मों का बुलिश नजरिया, क्या है नये टारगेट प्राइस

Bajaj Finance पर राय देते हुए सिटी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1020 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर कंपनी का जोखिम कम हुआ है। मौजूदा लीडरशिप, साफ रणनीति से कंपनी के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा। मौजूदा MD राजीव जैन कंपनी के VC बनाए गए हैं। अनूप कुमार साहा मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 9:13 AM
Bajaj Finance मैनेजमेंट में टॉप लेवल पर हुए बदलाव, ब्रोकरेज फर्मों का बुलिश नजरिया, क्या है नये टारगेट प्राइस
Bajaj Finance पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 11000 रुपये तय किया है

Bajaj Finance Share Price: नॉन बैंकिंग फाइनेंशयल सेक्टर की दिग्गज कंपनी में शुमार होने वाली बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मैनेजमेंट में टॉप लेवल पर बदलाव हुए हैं। कंपनी के मौजूदा MD राजीव जैन कंपनी के वाइस चेयरमैन बनाए गये हैं। वहीं कंपनी के मौजूदा डिप्टी MD अनूप कुमार साहा तीन साल के लिए कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाये गये हैं। मैनेजमेंट में टॉप लेवल पर बदलाव के चलते ये स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर आ गया है। स्टॉक पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। वहीं सिटी ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE

CITI ON BAJAJ FINANCE

सिटी ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1020 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर कंपनी का जोखिम कम हुआ है। मौजूदा MD राजीव जैन कंपनी के VC बनाए गए हैं। अनूप कुमार साहा मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए है। मौजूदा लीडरशिप, साफ रणनीति से कंपनी के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें