Bajaj Finance Share Price: नॉन बैंकिंग फाइनेंशयल सेक्टर की दिग्गज कंपनी में शुमार होने वाली बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मैनेजमेंट में टॉप लेवल पर बदलाव हुए हैं। कंपनी के मौजूदा MD राजीव जैन कंपनी के वाइस चेयरमैन बनाए गये हैं। वहीं कंपनी के मौजूदा डिप्टी MD अनूप कुमार साहा तीन साल के लिए कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाये गये हैं। मैनेजमेंट में टॉप लेवल पर बदलाव के चलते ये स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर आ गया है। स्टॉक पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। वहीं सिटी ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है।
