Stocks to BUY: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अप्रैल महीना अच्छा रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में इस दौरान करीब 3.5 फीसदी की तेजी आई। देखना होगा कि शेयर बाजार में यह तेजी मई में जारी रहती है या नहीं। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने कुछ कंपनियों के नाम सुझाए हैं, जिनमें निवेश कर 17 से 25 फीसदी तक का मजबूत रिटर्न पाया जा सकता है। इन शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, सीएसबी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, द्वारकाधीश शुगर इंडस्ट्रीज और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ICICI डायरेक्ट ने इन शेयरों के लिए किया टारगेट प्राइस दिया है।