Get App

WIPRO का शेयर 1.3% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आईटी स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Wipro पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी की तीसरी तिमाही में रेवन्यू ग्रोथ अनुमान से कम रही। सीसी रेव ग्रोथ गाइडेंस के अनुसार कमजोरी निकट अवधि में बनी रह सकती है। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में मार्जिन में सुधार दिखाई दिया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 10:32 AM
WIPRO का शेयर 1.3% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आईटी स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
WIPRO पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका शेयर का लक्ष्य 355 रुपये प्रति शेयर तय किया है

WIPRO share price: विप्रो (WIPRO) के नतीजे मिले जुले रहे। तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। लेकिन Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ कम रही। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की CCR ग्रोथ 1% के अनुमान के मुकाबले सिर्फ 0.6% रही। वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 15% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी के साथ 23,055.7 करोड़ रुपये रही। बाजार को विप्रो के नतीजे पसंद आये। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला। सुबह करीब 9.48 बजे ये आईटी स्टॉक 1.28 प्रतिशत या 5.05 रुपये चढ़कर 398.95 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा।

BROKERAGES ON WIPRO

CLSA On Wipro

सीएलएसए ने विप्रो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की तीसरी तिमाही में रेवन्यू ग्रोथ अनुमान से कम रही। सीसी रेव ग्रोथ गाइडेंस ये संकेत देता है कि कमजोरी निकट अवधि में बनी रह सकती है। हालांकि इस दौरान ऑर्डर बुकिंग मजबूत रही। वहीं मध्यम अवधि के आउटलुक पर मैनेजमेंट की टिप्पणी अच्छी रही। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में मार्जिन में जोरदार सुधार नजर आया। इनपुट लागत में कमी से FY24 में विस्तार की उम्मीद बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें