WIPRO share price: विप्रो (WIPRO) के नतीजे मिले जुले रहे। तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। लेकिन Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ कम रही। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की CCR ग्रोथ 1% के अनुमान के मुकाबले सिर्फ 0.6% रही। वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 15% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी के साथ 23,055.7 करोड़ रुपये रही। बाजार को विप्रो के नतीजे पसंद आये। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला। सुबह करीब 9.48 बजे ये आईटी स्टॉक 1.28 प्रतिशत या 5.05 रुपये चढ़कर 398.95 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा।