Zomato Share Price: चौथी तिमाही में Eternal के कमजोर नतीजे देखने को मिले। कंपनी का मुनाफा 78% घटकर 39 करोड़ रुपये रहा। लेकिन रेवन्यू के फ्रंट पर कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया। कंपनी का रेवेन्यू 64% बढ़ा। लेकिन मार्जिन पर तगड़ी चोट भी देखने को मिली। Quick Commerce से EBITDA घाटा 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी ने Zomato Quick को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने जोमैटो क्विक सर्विस बंद की। ये 15 मिनट में डिलीवरी के लिए थी। कंपनी ने 4 महीने पहले ही ये सर्विस शुरू की थी। जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल के मुताबिक सर्विस में मुनाफे के संकेत नहीं दिख रहे थे।
