Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 11 अक्टूबर को कम से कम 3 शेयर हैं। इनमें बंधन बैंक, क्रेडिट एक्सेस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते ये तीनों शेयर आज के कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं। एनालिस्ट्स दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद मोटे तौर पर TCS के शेयर को लेकर बुलिश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि क्रेडिट एक्सेस में उन्हें आगे गिरावट की आशंका हैं। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स ने इन शेयरों क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-
