Get App

Brokerage on Telecom : टेलीकॉम शेयरों में जोरदार एक्शन, ब्रोकरेज से जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Telecom stocks : टेलीकॉम सेक्टर में Q1 में 16 फीसदी सालाना की मजबूत औसत रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है। भारती और जियो के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी जारी है। टैरिफ हाइक नहीं होने से Q2 रेवेन्यू ग्रोथ में नरमी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 1:52 PM
Brokerage on Telecom : टेलीकॉम शेयरों में जोरदार एक्शन, ब्रोकरेज से जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
Jio increased base price : जियो के फैसले पर IIFL का कहना है कि 249 रुपए का प्लान कम पॉपुलर है। 20 फीसदी टैरिफ हाइक से रेवेन्यू में 2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है

Telecom share : कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है। हल्की बढ़त के साथ निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त दिखा रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप दिन के ऊपरी स्तर पर दिख रहे हैं। आज टेलीकॉम शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है। RIL के शेयर 36.30 रुपए यानी 2.63 फीसदी की बढ़त के साथ 1417.20 रुपए कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल 25.70 रुपए यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1918 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, इंडस टॉवर 0.40 रुपए यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 338 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

टेलीकॉम शेयरों में एक्शन की वजह

जियो ने अपना बेस प्राइस बढ़ाया और बढ़कर दूसरी कंपनियां जितना कर दिया है। जियो ने बेस टैरिफ 249 रुपए से बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया है। 1 GB प्रतिदिन वाले एंट्री प्लान को बंद कर दिया है। अब 249 वाला 1 GB प्लान स्टोर में मिलेगा,ऑनलाइन नहीं। 22 दिनों वाला 209 का और 28 दिनों वाला 249 रुपए का प्लान बंद कर दिया गया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे जियो के ARPU में 11-13/महीना या 6-7 फीसदी की बढ़त होगी।

टेलीकॉम पर मॉर्गन स्टैनली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें