Telecom share : कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है। हल्की बढ़त के साथ निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त दिखा रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप दिन के ऊपरी स्तर पर दिख रहे हैं। आज टेलीकॉम शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है। RIL के शेयर 36.30 रुपए यानी 2.63 फीसदी की बढ़त के साथ 1417.20 रुपए कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल 25.70 रुपए यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1918 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, इंडस टॉवर 0.40 रुपए यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 338 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।