Get App

Brokerage Radar: स्विगी सहित इन 4 शेयरों को लेकर ब्रोकरेज ने जारी की रिपोर्ट, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 6 दिसंबर को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। शेयर बाजार की नजर आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC) की बैठक के आने वाले नतीजों पर टिकी है। इस बीच लिए 12 शेयरों पर एक नजर डालते हैं जिम आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 10:05 AM
Brokerage Radar: स्विगी सहित इन 4 शेयरों को लेकर ब्रोकरेज ने जारी की रिपोर्ट, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: HSBC ने स्विगी के शेयर को 550 रुपये के टारगेट के साथ होल्ड करने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 6 दिसंबर को 4 कंपनियों के शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इनमें स्विगी, वेस्टलाइफ, जेन टेक और न्यूजेन सॉफ्टवेयर जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑयल एंड गैस सेक्टर और फार्मा सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं कि इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. वेस्टलाइफ (Westlife)

गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1045 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि मेन्यू में बदलाव का पॉजिटिव असर पड़ा है। दूसरी छमाही में कमजोर बेस के चलते समान स्टोर बिक्री (Same Store Sales) में रिकवरी संभव है। कंपनी को अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा। दूसरी तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पर पड़ा असर अस्थायी था। समान स्टोर बिक्री में सुधार के साथ ऑपरेटिंग लाभ मार्जिन में बढ़त की उम्मीद।

2. स्विगी (Swiggy)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 550 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों में अग्रणी है। हालांकि स्विगी अपने शुरुआती मूवर लाभ को बनाए रखने में उतनी सक्षम नहीं रही। तेज कॉम्पिटीशन के कारण ग्रोथ और मुनाफे को पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। FY24-27 के बीच फूड डिलीवरी बिज़नस में 16% CAGR और क्विक कॉमर्स में 65% CAGR ग्रोथ की उम्मीद। FY28 से पहले समग्र व्यवसाय में EBITDA ब्रेकईवन की उम्मीद नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें