Get App

Brokerage Radar: जोमैटो सहित इन 5 शेयरों में मिल सकता है दमदार रिटर्न, जानें ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदने की सलाह

Brokerage Radar: ब्रोकरेज हाउसों ने आज 4 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कम से कम 5 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय जारी की है। इनमें ओबेरॉय रियल्टी, GAIL, जोमैटो, JSW इंफ्रा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर हैं। इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने सीमेंट सेक्टर की कंपनियों को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज का इन स्टॉक्स को लेकर क्या नजरिया है

Vikrant singhअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 10:24 AM
Brokerage Radar: जोमैटो सहित इन 5 शेयरों में मिल सकता है दमदार रिटर्न, जानें ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदने की सलाह
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर को 370 रुपये के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज हाउसों ने आज 4 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कम से कम 5 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय जारी की है। इनमें ओबेरॉय रियल्टी, GAIL, जोमैटो, JSW इंफ्रा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर हैं। इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने सीमेंट सेक्टर की कंपनियों को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज का इन स्टॉक्स को लेकर क्या नजरिया है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)

नोमुरा ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 2,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कंपनी से मजबूत प्री-सेल्स और कैश फ्लो की उम्मीद जताई है। उसने कहा कि FY24-27 के बीच कंपनी प्री-सेल्स में 40% CAGR और EBITDA मार्जिन 50% से अधिक की ग्रोथ रहने का अनुमान है। वहीं होटल और एन्‍यूइटी रेवेन्यू के इस दौरान 35% CAGR पर बढ़ने की संभावना है। उसने कहा कि कंपनी FY27 तक ₹3,000-4,000 करोड़ सालाना ऑपरेटिंग कैश फ्लो उत्पन्न कर सकती है।

2. गेल (GAIL)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 235 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में गैस की मांग नए उत्पादन और LNG कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते मजबूत बनी रहेगी। कंपनी FY26 में दो प्रमुख पाइपलाइनों के कमीशन होने के बाद ट्रांसमिशन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकती है। FY24-27 के बीच 9% EBITDA CAGR का अनुमान है। अगर मार्च तक टैरिफ में बढ़ोतरी होती है, तो ट्रांसमिशन बिजनेस के फिर से मूल्यांकन की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें