Get App

Brokerage Radar: टाटा पावर सहित इन 7 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई नई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जाहिर की है। जिन स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई है, उसमें सन फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, एललॉयड मेटल्स, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और NHPC भी शामिल है। वहीं जेफरीज ने फाइनेंशियल सेक्टर्स को लेकर अपनी नजरिया साझा किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 10:31 AM
Brokerage Radar: टाटा पावर सहित इन 7 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मोतीलाल ओसवाल ने Tata Power को 509 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई नई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जाहिर की है। जिन स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई है, उसमें सन फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, एललॉयड मेटल्स, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और NHPC भी शामिल है। वहीं जेफरीज ने फाइनेंशियल सेक्टर्स को लेकर अपनी नजरिया साझा किया है क्योंकि CRR में कटौती के ऐलान से ये सेक्टर्स एक बार फिर से फोकस में है। तो आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने इन शेयरों और सेक्टर्स को लेकर क्या कहा है-

1. सन फार्मा (Sun Pharma)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के कैंसर ट्रीटमेंट स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स की संयुक्त बिक्री 10 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। बाकी इंडीकेटर्स अभी ट्रायल स्टेज में हैं, जो एक वैकल्पिक मूल्य मुहैया कराते हैं। कंपनी मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर लागत बढ़ाए बिना प्रोडक्ट्स को कमर्शियलाइज कर सकती है। इस संयुक्त NPV 38 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है, जो इसके मौजूदा मार्केट कैप के 1% से भी कम है।

2. गोदरेज कंज्यूमर्स (Godrej Consumers)

जेफरीज ने इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,550 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने पहली बार तिमाही समाप्त होने से पहले प्री-क्वार्टर अपडेट जारी किया है। हालांकि, तीसरी तिमाही में साबुन और होम इंसेक्टिसाइड्स की वॉल्यूम में गिरावट की संभावना है। इसके बावजूद, मैनेजमेंट का मानना है कि ये समस्याएं अस्थायी हैं। हालांकि, इस अपडेट से निवेशकों की चिंताएं बढ़ सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें