Brokerage Radar: कंपनियों के अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने कई कंपनियों के शेयरों के लिए अपने रुख में बदलाव किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन और CLSA बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। वहीं Dr Lal PathLabs के शेयर को ब्रोकरेज सिटी ने बेचने की सलाह दी है। इन दोनों कंपनियों के साथ-साथ Paytm, Zomato और TVS Motors के शेयर के लिए ब्रोकरेज की क्या राय है, आइए जानते हैं...
