Get App

Brokerage Report: इन सेक्टर पर बुलिश हुआ नोमुरा, 2026 के लिए दिख रहा आउटलुक बेहतर, क्या आप लगाएंगे दांव

Brokerage Report: TRENT पर BERNSTEIN ने Outperform कॉल दी है लेकिन शेयर के टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए 5000 रुपये प्रति शेयर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ में और गिरावट की आशंका नहीं है। बेस इफेक्ट के चलते स्प्लिट स्टोर का LFL पॉजिटिव हुआ। जुडियो नेटवर्क में सालाना 20% की ग्रोथ संभव है कंज्यूमर डिमांड साइकल में सुधार दिख सकता

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:10 PM
Brokerage Report: इन सेक्टर पर बुलिश हुआ नोमुरा, 2026 के लिए दिख रहा आउटलुक बेहतर, क्या आप लगाएंगे दांव
नोमुरा ने बैंक सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि पूरे बैंकिंग सेक्टर की री-रेटिंग संभव है। मार्जिन और नतीजों में बढ़ोतरी संभव है।

Brokerage Report:  दिसंबर की शुरुआत में ब्रोकरेज हाउस ने कई चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाया है। बैंक सेक्टर, कंज्यूमर सेक्टर, AMCs, ट्रेट जैसे सेक्टर और शेयरों पर  अपनी रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज फर्म ने इनमें से कुछ शेयरों के प्राइस में कटौती की है तो कुछ सेक्टर पर 2026 के लिए आउटलुक जारी किया है। तो आइए डालते है एक नजर।

कंज्यूमर सेक्टर पर नोमुरा की राय 

नोमुरा को कंज्यूमर सेक्टर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। नोमुरा का कहना है कि 2026 के लिए आउटलुक बेहतर है। सभी फैक्टर्स से सुधार के संकेत मिल रहे है। GPM/OPM में सालाना 57 bps/66 bps का सुधार संभव है। हालांकि प्राइसिंग आधारित ग्रोथ सीमित रहेगी। आगे प्राइसिंग पावर का फायदा मिल सकता है।

कंज्यूमर सेक्टर में नोमुरा को गोदरेज कंज्यूमर, टाटा कंज्यूमर, मैरिको और ब्रिटानिया पसंद है। वहीं कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में टाइटन और एशियन पेंट्स टॉप पिक्स में शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें