देश के प्रमुख स्टॉक एक्सजेंज बीएसई (BSE) ने पारंपरिक या एल्गो ट्रेडिंग से होने वाले गलत ऑर्डर प्लेसमेंट को रोकने के लिए आगामी 9 अक्टूबर से ‘स्टॉप लॉस मार्केट’ (Stop Loss Market) ऑर्डर को बंद करने का फैसला किया है। यह कदम हाल ही में ‘फ्रीक ट्रेड’ यानी शेयर के भाव में महज कुछ सेंकेड्स में अचानक से आए भारी-उतार चढ़ाव के कुछ मामले सामने आने के बाद उठाया गया है। मनीकंट्रोल ने कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में बताया था कैसे एक फ्रीक ट्रेड के चलते सेंसेक्स के 67,000 के स्ट्राइक वाले कॉल ऑप्शन का भाव महज कुछ सेकेंड में 4 रुपये से सीधे 209 रुपये पर पहुंच गया था। इस दौरान कई ट्रेडर्स के Stop Loss Market (SL-M) ऑर्डर के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके चलते उनमें काफी नाराजगी थी।