BSE New F&O Expiry Cycle: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अगले साल 1 जनवरी से सेंसेक्स (Sensex), बैंकेक्स (Bankex) और सेंसेक्स50 (Sensex 50) के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपाइरी के दिन को बदलने का ऐलान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नए सिस्टम में कैपिटल फ्री होगी और और वोलाटिलिटी में भी कमी आएगी। बीएसई ने आज गुरुवार 29 नवंबर को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें एक्सचेंज ने कहा कि अगले साल से सेंसेक्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को एक्सपायर होंगे। अभी ये शुक्रवार को एक्सपायर होते हैं।