Get App

BSE New F&O Expiry Cycle: नए साल में बीएसई का नया एफएंडओ एक्सपायरी सिस्टम, दिल की धड़कनें होगी कम

F&O Expiry New Rule: बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में एक एक्सचेंज पर एक ही वीकली एक्सपायरी की सीमा लगा दी। इसके बाद एनएसई ने निफ्टी 50 और बीएसई ने सेंसेक्स के वीकली एक्सपायरी को जारी रखने का फैसला किया। इससे जुड़ा सर्कुलर एनएसई ने पिछले महीने ही जारी कर दिया था और अब बीएसई ने वीकली-मंथली एक्सपायरी के दिन में बदलाव का सर्कुलर जारी किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:20 PM
BSE New F&O Expiry Cycle: नए साल में बीएसई का नया एफएंडओ एक्सपायरी सिस्टम, दिल की धड़कनें होगी कम
BSE New F&O Expiry Cycle: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अगले साल 1 जनवरी से सेंसेक्स (Sensex), बैंकेक्स (Bankex) और सेंसेक्स50 (Sensex 50) के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपाइरी के दिन को बदलने का ऐलान किया है।

BSE New F&O Expiry Cycle: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अगले साल 1 जनवरी से सेंसेक्स (Sensex), बैंकेक्स (Bankex) और सेंसेक्स50 (Sensex 50) के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपाइरी के दिन को बदलने का ऐलान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नए सिस्टम में कैपिटल फ्री होगी और और वोलाटिलिटी में भी कमी आएगी। बीएसई ने आज गुरुवार 29 नवंबर को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें एक्सचेंज ने कहा कि अगले साल से सेंसेक्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को एक्सपायर होंगे। अभी ये शुक्रवार को एक्सपायर होते हैं।

इसके अलावा सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी का भी दिन बदलकर महीने का आखिरी मंगलवार हो जाएगा। अभी सेंसेक्स का मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखिरी शुक्रवार, बैंकेक्स का सोमवार और सेंसेक्स50 का गुरुवार को एक्सपायर होता है।

बदलाव से कैसे कम होगी वोलैटेलिटी?

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह के मुताबिक मंगलवार को एक्सपाइरी होने से निफ्टी और सेंसेक्स को ट्रेडिंग का समान मौका मिलेगा। इसके अलावा सप्ताह के आखिरी में एक्सपाइरी होने से एकाग्रता के चलते जो रिस्क होता है और वोलैटिलिटी बढ़ने की काफी संभावना रहती है, वह जल्द ही कम हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें