BSE Rejig: इंडेक्स में बदलाव का शेयरों की चाल पर असर पड़ता है। अब S&P BSE 100 इंडेक्स में बदलाव होने जा रहा है तो ऐसे में अपनी निवेश की स्ट्रैटेजी उस हिसाब से तैयार करने के लिए जरूरी हो जाता है यह जानना कि किन शेयरों को शामिल किया जा रहा है तो किसे निकाला जा रहा है। S&P BSE 100 इंडेक्स में यस बैंक (Yes Bank), टीवीएस मोटर, IDFC First Bank समेत कुछ शेयर शामिल होने वाले हैं तो बंधन बैंक, एसीसी, वोल्टास समेत छह शेयरों को बाहर किया जा रहा है। 17 नवंबर को S&P डाऊ जोन्स और BSE के पार्टनरशिप में एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने इसका ऐलान किया। इसके तहत S&P BSE 100, S&P BSE SENSEX 50 और S&P BSE SENSEX Next 50 के ढांचे में बदलाव किया जाएगा। ये बदलाव अगले महीने 18 दिसंबर से प्रभावी होंगे।