जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) समेत अब कुछ शेयरों में अधिक मूवमेंट हो सकेगी तो कुछ शेयरों के मूवमेंट पर लगाम लगी है। बीएसई स्टॉक एक्सचेंज ने कुछ शेयरों का सर्किट लेवल 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तो कुछ का 10 फीसदी कर दिया है लेकिन दूसरी तरफ कुछ शेयरों का सर्किट लेवल 5 फीसदी किया गया है। स्टॉक एक्सचेंज ने इसका ऐलान 1 सितंबर को किया था। जियो फाइनेंशियल के अलावा बीएसई ने जिन शेयरों के सर्किट लेवल में बदलाव किया है, उसमें श्री वेंकटेश रिफाइनरीज (Shri Venkatesh Refineries), रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India), इंडिया पेस्टिसाइड्स (India Pesticides), एसआरजी सिक्योरिटीज फाइनेंस (SRG Securities Finance), डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (Dolphin Offshore Enterprise) और सुपर फाइन निटर्स (Super Fine Knitters) शामिल हैं। इन शेयरों का सर्किट लेवल 10 फीसदी किया गया है।