Get App

BSE के शेयर ने भरी 6% की उड़ान, ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, जानें डिटेल्स

BSE Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग 'अंडरवेट' से सुधार कर 'होल्ड' कर दिया है। लेकिन निवेशकों का ध्यान खींचने वाली सबसे अहम बात यह रही कि इसने BSE के लिए अपने टारगेट प्राइस को 3,500 रुपये से बढ़ाकर 5,250 रुपये कर दिया है। यह पिछले टारगेट से करीब 50% की बढ़ोतरी दिखाता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 12:30 PM
BSE के शेयर ने भरी 6% की उड़ान, ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, जानें डिटेल्स
BSE Share Price: पिछले एक साल में यह शेयर 143 फीसदी का रिटर्न दे चुका है

BSE Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग 'अंडरवेट' से सुधार कर 'होल्ड' कर दिया है। लेकिन निवेशकों का ध्यान खींचने वाली सबसे अहम बात यह रही कि इसने BSE के लिए अपने टारगेट प्राइस को 3,500 रुपये से बढ़ाकर 5,250 रुपये कर दिया है। यह पिछले टारगेट से करीब 50% की बढ़ोतरी दिखाता है। हालांकि, नया टारगेट प्राइस सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से महज 2% तेजी की संभावना ही दिखाता है।

इस रिपोर्ट के बाद BSE के शेयरों में आज शानदार तेजी आई और शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 5.9 फीसदी बढ़कर 5,459.85 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही शेयर ने जेफरीज के दिए टारगेट प्राइस को पार कर लिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 143 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

जेफरीज का कहना है कि शेयर बाजार के मौजूदा हालात में एक्सचेंज कंपनियों की आय बढ़ने की संभावना है। हालांकि, ब्रोकरों को बदलते बाजार परिवेश के साथ तालमेल बिठाने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करने की जरूरत हो सकती है।

सेबी के फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग से जुड़े नए नियमों ने ऑप्शन वॉल्यूम को काफी हद तक प्रभावित किया है, जिससे कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या में लगभग 70% की गिरावट आई है। इसके बावजूद, जनवरी 2025 की शुरुआत से अब तक प्रीमियम में मंथली आधार 10% से कम की गिरावट आई है, जो जेफरीज के 25% की गिरावट के अनुमान से बेहतर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें