Get App

एक्सपर्ट्स के BTST और STBT कॉल्स, कल 14 अगस्त को मार्केट खुलने के बाद इन स्टॉक्स में ट्रेडिंग से बनेगा पैसा

Ramco Cements पर JM Financial Services की सोनी पटनायक ने STBT कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए Ramco Cements के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 770 से 750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 790 रुपये के स्तर पर बिकवाली करना चाहिए। हालांकि इसमें 804 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 6:06 PM
एक्सपर्ट्स के BTST और STBT कॉल्स, कल 14 अगस्त को मार्केट खुलने के बाद इन स्टॉक्स में ट्रेडिंग से बनेगा पैसा
Marico पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल देकर कहा इसमें इसमें 675 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

आज HDFC बैंक में दबाव से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ गया। इसकी वजह से निफ्टी बैंक में करीब 1.5% की गिरावट आई। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। हालांकि IT, फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट दिखी। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इसमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Marico

प्रकाश गाबा ने कहा कि कल कमाई के लिए मैरिको के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 651 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 675 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का STBT कॉल - Tata Steel

श्रीकांत चौहान ने कल कमाई करने के लिए टाटा स्टील के शेयर में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 148 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 152 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। अगले हफ्ते इसमें 137 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें