बजट 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में फर्टिलाइजर सब्सिडी (fertiliser subsidies) के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किये। सरकार द्वारा निर्धारित की गई सब्सिडी वित्त वर्ष 23 के 2.25 लाख करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत कम रही। सरकार द्वारा फर्टिलाइजर सेक्टर को कम आवंटन दिये जाने की वजह से फर्टिलाइजर शेयरों में कमजोरी नजर आई। वित्त मंत्री के भाषण के समापन पर बजट दस्तावेज (budget documents) जारी होने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हुए फर्टिलाइजर सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।