Union Budget : चीन से भारत में स्टील की डंपिंग लगातार जारी है। ऐसे में स्टील कंपनियों ने सरकार से स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की मांग की है जिसकी जांच DGTR ने शुरू भी कर दी है। इसका एलान बजट में होने की उम्मीद है। क्या है पूरी खबर और क्या होगा इसका असर, इसकी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की मिताली जैन ने बताया कि घरेलू स्टील कंपनियों के लिए राहत की खबर है।
