Budget Stocks to Watch: आम बजट 2025 पेश होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में अपना आठवां बजट पेश करेंगी। यह बजट ऐसे समय में आ रहा है जब ग्लोबल और घरेलू स्तर पर कई आर्थिक चुनौतियां बनी हुई हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट में विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर बड़ा ध्यान दिया जाएगा। ऐसे में कुछ चुनिंदा सेक्टर और कंपनियों के शेयरों पर आज शेयर बाजार की पैनी नजरें रहेंगी। आइए जानते हैं वे 25 महत्वपूर्ण स्टॉक्स कौन-से हैं।