Get App

Budget Bonanza : एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में मचा सकते हैं धमाल

NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने कहा कि इस बजट में डिफेंस और इंफ्रा पर खास फोकस रहेगा। L&T इस समय अपने 200 DEMA से नीचे ट्रेड कर रहा है और बहुत अच्छी वैल्यू बाइंग जोन में है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 10:54 AM
Budget Bonanza : एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में मचा सकते हैं धमाल
Budget Bonanza : NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने बजट बोनांजा के तौर पर एलएंडटी का शेयर चुना है

Budget 2025 : बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती और मार्केट एक्सपर्ट संजीव होता।

आशीष बहेती की बजट पिक

NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने बजट बोनांजा के तौर पर एलएंडटी का शेयर चुना है। इस बजट में डिफेंस और इंफ्रा पर खास फोकस रहेगा। ये स्टॉक इस समय अपने 200 DEMA से नीचे ट्रेड कर रहा है और बहुत अच्छी वैल्यू बाइंग जोन में है। इस स्टॉक में 3400 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में बजट तक या उसके समय बाद 3900 का टारगेट देखने को मिल सकता है। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें