Get App

Budget Bonanza: बजट में धमाल मचाएंगे ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल में लगाए दांव

Budget 2025 : बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 11:28 AM
Budget Bonanza: बजट में धमाल मचाएंगे ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल में लगाए दांव
अमित सेठ ने कहा कि उन्होंने बजट बोनांजा के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चुना है।

Budget 2025 : बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं Trader & Market Expert अमित सेठ और मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा ।

अमित सेठ की बजट पिक

Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि उन्होंने बजट बोनांजा के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चुना है। उनका कहना है कि इस स्टॉक ने 1200-1220 रुपये के आसपास पिछले महीने से अच्छा बेस बनाया है। इस स्तर पर रिस्क रिवॉर्ड जोन भी काफी अच्छा है। इस स्टॉक में 1350-1375 रुपये के टारगेट हासिल हो सकते है। इसके लिए 1220 रुपये के स्टॉपलॉस लगाएं। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

अंबरिश बलिगा की बजट पिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें