23 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते से हम जनवरी एफएंडओ सीरीज की समाप्ति (F&O series expiry) के अंतिम हफ्ते के करीब पहुंच रहे हैं। इसमें 21,500 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य करने की संभावना है। इंडेक्स पिछले कारोबारी हफ्ते में वीकली बेसिस पर 323 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20 जनवरी को 21,572 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 16 जनवरी को 22,124 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 20 जनवरी को मामूली करेक्शन और उच्च स्तर पर बंद होने से पहले अगले दो दिनों में इंडेक्स लगभग 4 प्रतिशत टूट गया।