Get App

Budget Stocks Impact: बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ मारुति सुजुकी, एचयूएल का शेयर, क्या आगे है बड़ा प्रॉफिट संभव

Budget Stocks Impact: अनुज सिंघल मारुति सुजुकी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि कंपनी ने जनवरी में रिकॉर्ड बिक्री की है और 2 लाख के पार निकला है। इनकम टैक्स में राहत अफोर्डेबल गाड़ियों के लिए पॉजिटिव है। मारुति बजट का सबसे बड़ा beneficiary साबित हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 10:35 AM
Budget Stocks Impact: बिग स्टॉक्स की लिस्ट में  शामिल हुआ मारुति सुजुकी, एचयूएल का शेयर, क्या आगे है बड़ा प्रॉफिट संभव
अनुज सिंघल ने कहा कि अगर टैरिफ वॉर बढ़ा तो EMS शेयरों पर बुरा असर पड़ेगा।

ट्रंप के टैरिफ वॉर से भारतीय बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 23250 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी भी लुढ़का है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में मारुति (GREEN)

अनुज सिंघल मारुति सुजुकी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि कंपनी ने जनवरी में रिकॉर्ड बिक्री की है और 2 लाख के पार निकला है। इनकम टैक्स में राहत अफोर्डेबल गाड़ियों के लिए पॉजिटिव है। मारुति बजट का सबसे बड़ा beneficiary साबित हो सकता है। चार्ट पर भी शेयर बेहद पॉजिटिव है। वीकली और डेली दोनों में सभी मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आ रहा है।

फोकस में HUL (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें