वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को टैक्स में बड़ी राहत दी। उन्होंने नई रीजीम में सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स जीरो कर दिया। इसका फायदा एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो सहित कुछ सेक्टर की कंपनियों को होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने टैक्स के रेट्स में भी बदलाव किया है। इससे कम इनकम वाले लोगों को फायदा होगा। इसका फायदा भी कुछ खास सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा।