Bulk deals: एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने 24 दिसंबर को एक बल्क डील के माध्यम से 1,100 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर मनोरमा इंडस्ट्रीज में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसने कंपनी में लगभग 7.2 लाख शेयर खरीदे। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने मनोरमा इंडस्ट्रीज में 1,100 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 8.1 लाख शेयर खरीदे। जबकि कंपनी के प्रमोटर आयुष कचोलिया ने शांति ओवरसीज (Shanti Overseas) में 4.1 लाख शेयर 16.3 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिये हैं। करुणा कचोलिया ने 5.6 लाख शेयर 15.63 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे।
