Get App

सस्ते क्रूड से होगी बुल्स की बल्ले-बल्ले, आज FMCG सेक्टर लीडर के तौर पर उभर सकता है- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा ग्लोबल संकेत कमजोर, लेकिन भारतीय बाजार गिरते क्रूड से खुश हो सकते हैं। क्रूड का $70/bbl से नीचे फिसला बड़ा मैक्रो और माइक्रो है। भारत ज्यादातर क्रूड इंपोर्ट करता है, ऐसे में इकोनॉमी को फायदा होगा। आगे चलकर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हो सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 8:46 AM
सस्ते क्रूड से होगी बुल्स की बल्ले-बल्ले, आज FMCG सेक्टर लीडर के तौर पर उभर सकता है- अनुज सिंघल
आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। इसका पहला रजिस्टेंस 51,350-51,400 (पिछले दो दिनों का शिखर) पर है

आज के लिए बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा ग्लोबल संकेत कमजोर, लेकिन भारतीय बाजार गिरते क्रूड से खुश हो सकते हैं। क्रूड का $70/bbl से नीचे फिसला बड़ा मैक्रो और माइक्रो है। भारत ज्यादातर क्रूड इंपोर्ट करता है, ऐसे में इकोनॉमी को फायदा होगा। आगे चलकर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हो सकती है। गिरता क्रूड बहुत सी भारतीय कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। FMCG सेक्टर आज लीडर के तौर पर उभर सकता है। HUL, एशियन पेंट, पिडिलाइट, इंटरग्लोबल एविएशन outperform कर सकते हैं। अनुज ने कहा कि क्रूड में गिरावट बैंकों के लिए भी एल्गो पॉजिटिव है। बैंक निफ्टी एक अहम स्तर पर है, किसी भी तरह 1000 प्वाइंट की चाल आ सकती है। निफ्टी IT ने 20 DEMA पर बॉटम बनने के संकेत दिए हैं। RIL की परेशानी यह है कि शेयर ऊपरी स्तर से 9% नीचे है।

बाजार: आज के लिए संकेत

अनुज ने कहा कि चाइना फैक्टर भारत के लिए पॉजिटिव है। ब्रेंट क्रूड $70/bbl के नीचे फिसलकर दिसंबर 2021 के निचले स्तर पर पहुंचा है। OPEC+ ने 2024 और 2025 के लिए डिमांड अनुमान घटाया है। OPEC+ ने 2024 में डिमांड अनुमान 2.11m bpd से घटाकर 2.03 m bpd किया। OPEC+ ने चीन से डिमांड में कमी और कहीं साफ ईंधन पर फोकस के चलते अनुमान घटाया है।

बाजार: मध्यम अवधि के लिए संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें