Get App

Buzzing Stocks Today: एलआईसी, आलकॉर्गो, केपीआई एनर्जी, ल्यूपिन और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: अलकार्गो लॉजिक्स्टिक्स में अलकार्गो गति का मर्जर होगा। अलकार्गो गति के 10 शेयर पर अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 63 शेयर मिलेंगे। दूसरे चरण में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार अलग करेगी। Allcargo ECU में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार जाएगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स में एक्सप्रेस, कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स कारोबार रहेगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के एक शेयर पर ECU का एक शेयर मिलेगा। 500 करोड़ रुपये फंड जुटाने को मंजूरी मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 9:45 AM
Buzzing Stocks Today: एलआईसी, आलकॉर्गो, केपीआई एनर्जी, ल्यूपिन और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

LIC: कंपनी को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर LIC को छूट मिली है। MPS नियमों का लागू करने के लिए 10 साल का वक्त मिला है। मई 2032 तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग लागू करने का वक्त मिला। सरकार की फिलहाल LIC में हिस्सेदारी 96.5% है। किसी कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 75% तक हो सकती है।

Allcargo Gati: अलकार्गो लॉजिक्स्टिक्स में अलकार्गो गति का मर्जर होगा। अलकार्गो गति के 10 शेयर पर अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 63 शेयर मिलेंगे। दूसरे चरण में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार अलग करेगी। Allcargo ECU में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार जाएगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स में एक्सप्रेस, कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स कारोबार रहेगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के एक शेयर पर ECU का एक शेयर मिलेगा। 500 करोड़ रुपये फंड जुटाने को मंजूरी मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें