Get App

Buzzing Stocks: डाबर, गेल इंडिया, भारती एयरटेल और अन्य स्टॉक्स पर रहेंगी आज बाजार की नजरें

Dabur India के शेयर पर आज बाजार का फोकस रहेगा। ब्लॉक डील के जरिए बर्मन परिवार की संस्थाओं ने डाबर इंडिया में 1% हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने कहा कि बर्मन परिवार का हिस्सा माने जाने वाले ज्ञान एंटरप्राइजेज और चौधरी एसोसिएट्स ने 20 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए डाबर में लगभग 1% शेयर बेच दिये हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 9:20 AM
Buzzing Stocks: डाबर, गेल इंडिया, भारती एयरटेल और अन्य स्टॉक्स पर रहेंगी आज बाजार की नजरें
Rajapalayam Mills राइट्स इश्यू के जरिए 34.97 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका इश्यू प्राइस 569 रुपये प्रति शेयर होगा

Stocks to Watch: दुनिया भर के बाजारों पर अपना प्रभाव रखने वाले बैंक ऑफ जापान के एक्शन और डॉलर की कमजोरी से सोने के भाव बढ़ गये। COMEX पर सोने का भाव 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। सोने का भाव 1825 डॉलर के पार हो गया। इसकी वजह से आज बाजार में गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जायेगी। इसके अलावा डाबर (Dabur), गेल इंडिया (GAIL India) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों पर भी फोकस रहेगा। डाबर इंडिया में बर्मन फैमिली द्वारा हिस्सेदाकरी घटाने से बाजार की इस शेयर के एक्शन पर नजर रहेगी। वहीं गेल इंडिया के NCDs के जरिये धन जुटाने के कारण ये स्टॉक भी आज फोकस में रहेगा। इनके अलावा बाजार में इन स्टॉक्स पर भी फोकस बना रहेगा।

बर्मन परिवार की संस्थाओं ने ब्लॉक डील के जरिए डाबर इंडिया में 1% हिस्सेदारी बेची। कंपनी ने कहा कि बर्मन परिवार का हिस्सा माने जाने वाले ज्ञान एंटरप्राइजेज और चौधरी एसोसिएट्स ने 20 दिसंबर को पूरी हुई एक ब्लॉक डील के जरिए डाबर में लगभग 1% शेयर बेचे हैं।

GAIL India

गेल इंडिया ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के 15,750, 7.34% नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (सीरीज- I) जारी करके 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें