Stocks to Watch: दुनिया भर के बाजारों पर अपना प्रभाव रखने वाले बैंक ऑफ जापान के एक्शन और डॉलर की कमजोरी से सोने के भाव बढ़ गये। COMEX पर सोने का भाव 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। सोने का भाव 1825 डॉलर के पार हो गया। इसकी वजह से आज बाजार में गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जायेगी। इसके अलावा डाबर (Dabur), गेल इंडिया (GAIL India) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों पर भी फोकस रहेगा। डाबर इंडिया में बर्मन फैमिली द्वारा हिस्सेदाकरी घटाने से बाजार की इस शेयर के एक्शन पर नजर रहेगी। वहीं गेल इंडिया के NCDs के जरिये धन जुटाने के कारण ये स्टॉक भी आज फोकस में रहेगा। इनके अलावा बाजार में इन स्टॉक्स पर भी फोकस बना रहेगा।