Get App

Buzzing Stocks: सांघी इंडस्ट्रीज से लेकर NTPC तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 26 जून को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 14 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो आज खबरों के दम पर सुर्खियों में बने हुए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 26, 2024 पर 9:17 AM
Buzzing Stocks: सांघी इंडस्ट्रीज से लेकर NTPC तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
CE इंफो सिस्टम्स के शेयरों में 26 जून को एक ब्लॉक डील हो सकती है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 26 जून को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 14 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो आज खबरों के दम पर सुर्खियों में बने हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान इन शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में सीई इंफो सिस्टम्स से लेकर सांघी इंडस्ट्रीज और NTPC तक शामिल हैं।

1. सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems)

सीएनबीसी-आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रमोटर राकेश कुमार वर्मा ब्लॉक डील के ज़रिए कंपनी में 0.9% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। डील का फ्लोर प्राइस 2,293.20 रुपये प्रति शेयर है, जिसका ऑफर साइज़ 114.6 करोड़ रुपये है।

2. सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries)

प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी 26-27 जून को ऑफर फॉर सेल के जरिए सांघी में 3.52% तक की हिस्सेदारी बेचेंगे। OFS के लिए फ्लोर प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें