Get App

Buzzing Stocks: बायोकॉन से लेकर JSW इंफ्रा तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 26 फरवरी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 26 फरवरी को 19 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 9:09 AM
Buzzing Stocks: बायोकॉन से लेकर JSW इंफ्रा तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks: JSW इंफ्रास्ट्रक्चर को वीओ चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी से एक ऑर्डर मिला है

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 26 फरवरी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 26 फरवरी को 19 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें बायोकॉन से लेकर JSW इंफ्रास्ट्रक्टर और आदित्य बिड़ला कैपिटल जैसे स्टॉक शामिल हैं-

1. बायोकॉन (Biocon)

बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने बैंक की ओर से कंपनी की सहायक कंपनी बायोकॉन जेनेरिक्स इंक को दी गई 20 मिलियन डॉलर की टर्म लोन सुविधा को सुरक्षित करने के लिए मिजुहो बैंक के पक्ष में 20 मिलियन डॉलर की कॉर्पोरेट गारंटी दी है। कॉर्पोरेट गारंटी 5 साल के लिए वैध है।

2. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure)

जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इस कंपनी को वीओ चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी से एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बंदरगाहर पर ड्राई बल्क कार्गो को संभालने के लिए नॉर्थ कार्गो बर्थ-III (एनसीबी-III) के मशीनीकरण के लिए मिला है। इस ऑर्डर को पीपीपी रूट के जरिए पूरा किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें