Get App

Buzzing Stocks: टाटा कम्युनिकेशंस से लेकर मझगांव डॉक तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 22 मार्च को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 22, 2024 पर 9:09 AM
Buzzing Stocks: टाटा कम्युनिकेशंस से लेकर मझगांव डॉक तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks: क्रॉम्पटन ग्रीव्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 68.67 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 22 मार्च को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस से लेकर मझगांव डाक तक शामिल हैं-

1. IT कंपनियों के शेयरों पर रहेगा दबाव!

दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने रेवेन्यू अनुमान को पहले के 2-5 प्रतिशत से घटाकर 1-3 प्रतिशत कर दिया। कंपनी ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता के कारण क्लाइंट्स अब परामर्श सेवाओं पर कम खर्च कर रहे हैं। इसका असर आज आईटी कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिलेगा।

2. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)

कंपनी अपने नए डिजिटल सर्विस बिजनेस को अलग कर 'नोवामेश (Novamesh)' से एक नई पूर्व स्वामित्व वाली कंपनी बना रही है। नई कंपनी को 458 करोड़ रुपये में पूरा बिजनेस ट्रांसफर करने के लिए इसे अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिल गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें