Get App

Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर IRCTC तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार में आज 23 फरवरी को भी तेजी जारी रहने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 46 अंक या 0.21 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 9:04 AM
Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर IRCTC तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: बजाज ऑटो ने युलु बाइक्स में 45.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार में आज 23 फरवरी को भी तेजी जारी रहने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 46 अंक या 0.21 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें वोडाफोन आइडिया से लेकर, आईआरसीटीसी और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक तक के शेयर शामिल हैं

1. आज 23 फरवरी को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

रेन इंडस्ट्रीज, सनोफी इंडिया, वलेचा इंजीनियरिंग, एन्केई व्हील्स (इंडिया) और फोसेको इंडिया के शेयर आज अपने तिमाही नतीजों के चलते फोकस में रहेंगे।

2. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आगामी 27 फरवरी को होगी। इस बैठक में राइट्स इश्यू, फॉलोऑन पब्लिक ऑफर या प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट जैसे प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किस्तों में फंड जुटाने के सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें