Get App

Buzzing Stocks: आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, मारुति सुजुकी और अन्य स्टॉक पर आज रहेगा फोकस

Macrotech Developers ने चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39% बढ़कर 744.4 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 3,255.4 करोड़ रुपए रही। कंपनी का EBITDA 13.8% बढ़कर 771.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की मार्जिन 23.7% रही। बोर्ड ने फैसलों के साथ ही 2 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड और 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर का भी एलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 9:54 AM
Buzzing Stocks: आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, मारुति सुजुकी और अन्य स्टॉक पर आज रहेगा फोकस
आज इन शेयरों में दिख सकता है सबसे ज्यादा एक्शन

खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा। शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज किसी न किसी कारण से सुर्खियों में हैं। इस बीच आज बाजार की नजर कई शेयरों से जुड़े अपडेट्स पर भी होगी।

आज इन शेयरों में दिख सकता है सबसे ज्यादा एक्शन

RIL: चौथी तिमाही में रिलायंस ने शानदार नतीजे पेश किए । साल दर साल मुनाफा 18.3% बढ़कर 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। 02C का दमदार प्रदर्शन रिलायंस रिटेल की भी है। आय 30% बढ़कर 2.60 लाख करोड़ रहा है। इधर जियो की भी लीडरशिप बरकरार है। तिमाही आधार पर मुनाफा बढ़कर 4,716 करोड़ हुआ है।

ICICI Bank:हर पैमाने पर ICICI बैंक के नतीजे शानदार रहे है। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ा है। 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा । एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें