शुक्रवार 27 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर ने करीब 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी और शेयर 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। इसके पीछे वजह है जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में बैंक के अच्छे वित्तीय नतीजे। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का सितंबर 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद शुक्रवार सुबह शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 361.05 रुपये और एनएसई पर 361.70 रुपये पर खुला। जल्द ही शेयर ने पिछले बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज करते हुए बीएसई पर 387.70 रुपये और एनएसई पर 387.80 रुपये का मार्क छुआ। ये लेवल बीएसई और एनएसई पर शेयर के 52 सप्ताह के उच्च स्तर हैं।
