अलग-अलग सेक्टर्स की फैक्ट्री और बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects) को एक ऑर्डर फिर से मिला जिसका असर आज शेयरों पर दिख रहा है। इसे यह ऑर्डर रेमंड (Raymond) से मिला है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में करीब छह फीसदी उछल गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की मजबूती के चलते 218.40 रुपये के भाव (Capacite Infraprojects Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.66 फीसदी उछलकर 227 रुपये पर पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 1,606.47 करोड़ रुपये है।