CLSA on capex: मंगलवार के दिन बाजार में मंगल देखने को मिल रहा है। बाजार कल की बिकवाली से उबरा है। निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 23550 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी में 700 अंक से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स शेयरों में शानदार रिकवरी है। निफ्टी का कैपिटल गुड्स इंडेक्स करीब तीन फीसदी चढ़ा है। 6 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ABB वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही BHEL,कमिंस और HAL भी 5 फीसदी चढ़े हैं। वहीं सरकारी बैंकों,मेटल और फार्मा में भी अच्छी तेजी है।
