Cartrade Tech Shares: कारट्रेड टेक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। जैसे ही कंपनी ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश किए, निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े और भाव उछल पड़े। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा रॉकेट की स्पीड से दोगुना हो गया जिसका जश्न शेयरों ने भी मनाया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 17.50% की बढ़त के साथ ₹3129.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.46% उछलकर ₹3182.35 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।
