जेफरीज के महेश नंदूरकर (Mahesh Nandurkar) का कहना है कि भारत को TINA (देयर इज नो अल्ट्रनेटिव यानी भारत से अच्छा विकल्प ना होना) फैक्टर का फायदा मिल रहा है। दुनिया में भारत से बेहतर निवेश विकल्प ना होने के कारण ही जून 2022 तक लगातार बिकवाली करने के बाद एफआईआई एक बार फिर भारत की तरफ रुख कर रहे है।
