Get App

Manappuram Finance में बेन कैपिटल की ​हिस्सेदारी खरीद का रास्ता साफ, CCI ने दी मंजूरी

मार्च 2025 में बेन कैपिटल ने घोषणा की थी कि वह अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से Manappuram Finance में मौजूदा प्रमोटर्स के साथ मिलकर जॉइंट कंट्रोल हासिल करने के लिए समझौता कर चुकी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:23 PM
Manappuram Finance में बेन कैपिटल की ​हिस्सेदारी खरीद का रास्ता साफ, CCI ने दी मंजूरी
24 जून को BSE पर मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर लाल निशान में 271 रुपये पर बंद हुआ।

मणप्पुरम फाइनेंस में अब ग्लोबल प्राइवेट इनवेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल की भी हिस्सेदारी होगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस प्रस्तावित खरीद के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बेन कैपिटल अपनी दो सहयोगी कंपनियों- BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XXV और BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XIV के जरिए मणप्पुरम फाइनेंस में हिस्सेदारी खरीदेगी।

मार्च 2025 में बेन कैपिटल ने घोषणा की थी कि वह अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से Manappuram Finance में मौजूदा प्रमोटर्स के साथ मिलकर जॉइंट कंट्रोल हासिल करने के लिए समझौता कर चुकी है। समझौते के तहत, बेन कैपिटल ₹4,385 करोड़ का निवेश करेगी और फुली डायल्यूटेड बेसिस पर मणप्पुरम फाइनेंस में 18% हिस्सेदारी प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और वॉरंट्स के जरिए हासिल करेगी।

ट्रांजेक्शन में होंगे 4 फेज

CCI ने एक बयान में कहा कि प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन में 4 फेज होंगे, जिनमें BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XXV मणप्पुरम फाइनेंस के 9.29 करोड़ फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को प्राइवेट प्लेसमेंट और प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए सब्सक्राइब करेगी। BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XIV मणप्पुरम फाइनेंस के 9,29,01,373 वॉरंट्स को सब्सक्राइब करेगी। इन्हें अलॉटमेंट की तारीख से 4-18 महीनों के अंदर एक या एक से अधिक चरणों में शेयरों में कनवर्ट किया जा सकेगा। एक वॉरंट को मणप्पुरम फाइनेंस के एक इक्विटी शेयर में कनवर्ट किया जा सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें