CDSL Shares: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के शेयरों में बिकवाली का दबाव थम नहीं रहा है। दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद से यह नीचे गिर रहा है। आज की बात करें तो बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक फिसल गया। निचले स्तर पर खरीदारी से भी यह नहीं संभला और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल एनएसई पर यह 4.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1279.50 रुपये के भाव (CDSL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 7.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1242.50 रुपये तक टूट गया था।
