Get App

CDSL Shares: तीन दिन में 17% की गिरावट, अभी और कितना टूटेगा शेयर?

CDSL Shares: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद से तीन कारोबारी दिनों में सीडीएसएल करीब 17 फीसदी टूट चुका है। सिर्फ यही नहीं, ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसमें निवेश का टारगेट प्राइस घटा दिया है। चेक करें कि सीडीएसएल के लिए दिसंबर तिमाही कैसी रही और ब्रोकरेज फर्मों ने अब इसमें निवेश का टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 1:16 PM
CDSL Shares: तीन दिन में 17% की गिरावट, अभी और कितना टूटेगा शेयर?
CDSL Shares: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के शेयरों में बिकवाली का दबाव थम नहीं रहा है।

CDSL Shares: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के शेयरों में बिकवाली का दबाव थम नहीं रहा है। दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद से यह नीचे गिर रहा है। आज की बात करें तो बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक फिसल गया। निचले स्तर पर खरीदारी से भी यह नहीं संभला और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल एनएसई पर यह 4.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1279.50 रुपये के भाव (CDSL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 7.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1242.50 रुपये तक टूट गया था।

नतीजे आने के बाद से तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 17 फीसदी टूट चुका है। पिछले हफ्ते 23 जनवरी को यह 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 1516.15 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 811 रुपये और 17 दिसंबर 2024 को 1989.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था।

CDSL Q3 Results: खास बातें

ट्रांजैक्शनल चार्जेज,ऑनलाइन डेटा चार्जेज और अन्य आय में गिरावट के चलते दिसंबर 2024 तिमाही में सीडीएसएल का रेवेन्यू 14 फीसदी गिर गया। एंप्लॉयीज पर अधिक खर्च और कंप्यूटर टेक पर अधिक लागत के चलते अन्य खर्चों में कटौती से जो बचत हुई थी, वह बराबर हो गया। मार्जिन भी तिमाही आधार पर 4.24 फीसदी गिरकर 57.8% पर आ गया। अदर इनकम करीब आधा हो गया जिसके चलते तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 20 फीसदी कम हो गया। दिसंबर तिमाही में नेट 92 लाख खाते खुले जबकि सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 1.18 करोड़ था। ट्रांजैक्शन चार्जेज से आय इस दौरान ₹83 से गिरकर ₹59 करोड़ पर आ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें